
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में वांछित हनीप्रीत करीब 38 दिनों तक हरियाणा पुलिस की फजीहत करवाती रही और आज पंजाब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। करीब एक घंटे तक हनीप्रीत की गिरफ्तारी का श्रेय लेने को लेकर पंजाब व हरियाणा की पुलिस उलझती रही। बाद में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब से हनीप्रीत की गिरफ्तारी दिखाई।
बीती 25 अगस्त को हिंसा की घटना के बाद हनीप्रीत भूमिगत हो गई थी। हरियाणा पुलिस व हनीप्रीत के बीच पिछले 38 दिनों से आंख-मिचौनी का खेल चल रहा था। 27 व 28 अगस्त को हनीप्रीत के राजस्थान के हनुमानगढ़ में होने का पता चला। 30 अगस्त को हनीप्रीत के राजस्थान के संगरियां में होने के बारे में पता चला। हरियाणा पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी करती रही लेकिन पुलिस को कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
हनीप्रीत के नेपाल होने की सूचना भी मिली और नेपाल के रेडियो व टीवी चैनलों पर भी हनीप्रीत के बारे में खबरें जारी की गई लेकिन वहां भी पुलिस को कोई कामयाब नहीं मिली। पिछले एक माह के घटनाक्रम में हनीप्रीत हर बार पुलिस को चुनौती देती रही। पुलिस जब तक हनीप्रीत के पास पहुंचती थी तो वह अपना ठिकाना बदल लेती थी। हरियाणा पुलिस की कार्यशैली शुरू से ही संदेह के दायरे में रही है।
खबरें यह भी आई कि पुलिस के ही कर्मचारी छापे की खबरों को लीक कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारी जवाब देने से भी बचते रहे। हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस को सबसे बड़ा गच्चा उस समय दिया जब पुलिस उसकी तलाश में राजस्थान व नेपाल में छापे मार रही थी और वह दिल्ली में अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी करके कागजी कार्रवाई पूरी की गई।
इस बीच हरियाणा पुलिस को चकमा देकर हनीप्रीत सोमवार की रात से ही जीरकपुर व मोहाली के क्षेत्र में मौजूद थी। यहीं पर उसने एक टीवी चैनल को भी साक्षात्कार दिया। इसके बावजूद हरियाणा पुलिस को इसकी खबर नहीं लगी। आज दोपहर पंजाब पुलिस ने मीडिया में एक खबर फैलाई कि उनकी एक टीम ने हनीप्रीत को हिरासत में ले लिया है।
यह खबर मिलते ही हरियाणा पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पंजाब पुलिस ने एक बार तो हरियाणा पुलिस की साख को कटघरे में खड़ा कर दिया। सूत्रों की मानें तो मोहाली पुलिस ने पंचकूला पुलिस को दो टूक शब्दों में कहा कि वह हनीप्रीत को अदालत में पेश करेंगे और हरियाणा पुलिस वहां से रिमांड के माध्यम से उसे हासिल करे। इसके बाद हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों के साथ संपर्क किया।
करीब आधे घंटे तक पंजाब व हरियाणा को आपस में सहमत होने में लग गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपनी इज्जत बचाने के लिए हनीप्रीत को पंजाब के मोहाली जिला के अंतर्गत आते जीरकपुर में पटियाला मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया गया। पूरे प्रकरण में हरियाणा पुलिस तथा सीआईडी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है।
Published on:
03 Oct 2017 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरसा
हरियाणा
ट्रेंडिंग
