21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्यारों को मिले फांसी की सजा-अंशुल छत्रपति

सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अंशुल छत्रपति ने कहा कि सीबीआई के जज उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
anshul

anshul

(चंडीगढ़,सिरसा): पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए लंबी लड़ाई लडऩे वाले मृतक के बेटे अंशुल छत्रपति ने अदालत से मांग की है कि उनके पिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इससे लोगों का अदालतों पर विश्वास और मजबूत होगा और भारतीय न्याय व्यवस्था पूरे विश्व में एक मॉडल बनेगी।

सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अंशुल छत्रपति ने कहा कि सीबीआई के जज उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। जब अदालत ने फैसला सुनाया तो अंशुल छत्रपति अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और अदालत परिसर के भीतर ही भावुक हो गए। बाहर आकर उन्होंने इस केस से जुड़े तमाम गवाहों, सीबीआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सोलह साल के दौरान बहुत अवसर ऐसे आए जब उन्हें या गवाहों को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई भी गवाह नहीं पलटा।