23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीप्रीत का नार्को टैस्ट करवाने की तैयारी में पुलिस

पंचकूला की अदालत द्वारा पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के बाद भी हनीप्रीत पूछताछ में पुलिस को कोई सहयोग नहीं कर रही है

2 min read
Google source verification
 Honeypreet

चंडीगढ़। पंचकूला की अदालत द्वारा पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के बाद भी हनीप्रीत पूछताछ में पुलिस को कोई सहयोग नहीं कर रही है। आला पुलिस अधिकारियों की टीम बुधवार को रातभर हनीप्रीत से पूछताछ करती रही लेकिन हनीप्रीत पुलिस के अधिकतर सवालों को टालती रही। जिसके चलते यह तय माना जा रहा है कि हरियाणा पुलिस हनीप्रीत का नार्को टैस्ट करवा सकती है।


बुधवार को पंचकूला पुलिस ने अदालत से हनीप्रीत का छह दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस हनीप्रीत व उसकी सहयोगी सुखदीप को लेकर चंडीमंदिर पुलिस थाने में पहुंची। जहां पुलिस ने कई घंटे तक हनीप्रीत से पूछताछ की। इस पूछताछ में हनीप्रीत ने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया। यही नहीं हनीप्रीत पुलिस को उलझाते हुए सवालों के जवाब भी बार-बार बदलती रही। जिसके बाद पुलिस को यह विश्वास हो गया है कि हनीप्रीत ज्यादा सहयोग नहीं करेगी।


पूछताछ के दौरान बीती रात हनीप्रीत की सहयोगी सुखदीप कौर से भी पुलिस ने कई सवाल दागे। सुखदीप कौर ने बताया कि वह तथा उसका पूरा परिवार डेरा प्रेमी है और उसने यह भी स्वीकार किया कि हनप्रीत फरारी के दौरान उसके घर पर रही थी। इसके बाद अब पुलिस इस थ्यौरी पर मंथन कर रही है कि हनीप्रीत का नार्को टैस्ट करवाया जाए। हनीप्रीत से पूछताछ करने वाली हरियाणा की आईजी ममता सिंह ने कहा कि आला अधिकारियों से बातचीत के बाद ही इस संबंध में फैसला किया जाएगा।


इसी दौरान पंचकूला दंगों की जांच कर रही एसआईटी आज सुबह करीब छह बजे हनीप्रीत व सुखदीप कौर को लेकर पंजाब के बठिंडा जिले के कस्बा बल्लूआणा स्थित सखुदीप कौर के घर के लिए रवाना हुई। हरियाणा पुलिस ने इस बारे में आज पहले से ही पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया था। जिसके चलते रास्ते में पंजाब पुलिस द्वारा हरियाणा को सहयोग देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पीसीआर भी साथ लगाई गई।


हरियाणा पुलिस सबसे पहले जीरकपुर में निशानदेही के लिए उस जगह पर गई जहां से हनीप्रीत व सुखदीप कौर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस पंजाब के संगरूर जिला के कस्बा भवानीगढ़ के पुलिस थाने में भी रूकी।


इस बीच रास्ते में कई बार गाडिय़ों को रोककर हनीप्रीत व सुखदीप के वाहनों को बदला गया। इसके बाद पुलिस बठिंडा जिले के बल्लूआणा में सुखदीप के घर में पहुंची और करीब एक घंटे तक उन सभी कमरों की जांच की जहां हनीप्रीत पिछले समय के दौरान रही है। हालांकि पुलिस ने आज की गई कार्रवाई के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की लेकिन बताया जा रहा है बल्लूआणा से पुलिस ने कुछ सामान भी अपने कब्जे में लिया है।