
महिला कर्मचारी ने अधिकारी पर छेडख़ानी व प्रताडि़त करने के आरोप लगाए
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) में एक महिला कर्मचारी ने एक अधिकारी पर छेडख़ानी व प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने सीएम विंडो पर शिकायत भेजी है। सीएम विंडो के साथ-साथ शिकायत की कॉपी सीडीएलयू के कुलसचिव, महिला आयोग दिल्ली, सचिव राज्यपाल को भी प्रेषित की है। शिकायत में महिला कर्मचारी ने बताया कि छुट्टी के बाद भी अधिकारी अक्सर मुझे अपने ऑफिस में बुलाता है। जब वह समय बीत जाने के बाद भी जाने को कहती हूं तो जबरदस्ती बैठने को कहता है।
अवकाश के दिन कोई अन्य पुरूष कर्मचारी नहीं था। उससे कई बार अभद्र व्यवहार किया। अधिकारी मुझे बार-बार बुलाता रहता है और नौकरी से हटाने की धमकी देता है। इसे लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कार्रवाई न किए जाने से अधिकारी का हौसला और भी बढ़ गया। विवि प्रशासन इतना कुछ होने के बाद भी कोई कार्रवाई न कर अधिकारी के साथ होने का प्रमाण दे रहा है। उक्त अधिकारी का पीछे भी रिकॉर्ड खराब रहा है। मेरी मांग है कि विवि में चल रहे इस घटनाक्रम पर रोक लगाई जाए, ताकि महिला कर्मचारी तनावमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें। नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान बजरंग शर्मा का कहना है कि हमारे पास शिकायत की कॉपी भेजी गई है। जिसमें एक महिला कर्मचारी ने एक अधिकारी पर छेडख़ाने करने व प्रताडि़त करने के आरोप लगाए है।
सिविल अस्पताल में एसएनसीयू के एसी नहीं चले, दो नवजात बच्चों की मौत
पानीपत। सिविल अस्पताल में बिजली की वोल्टेज कम-ज्यादा होने के कारण एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में एसी फेल हो गए। इसी दौरान यहां भर्ती 23 में से दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। 21 गंभीर हैं। इनमें से 5 को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 16 के परिजन बच्चों को निजी अस्पताल ले गए। पिछले 24 घंटे से बिजली सिस्टम खराब था। अस्पताल परिसर में 3 एंबुलेंस खड़ी थीं, लेकिन 2 घंटे तक चाबी नहीं मिली तो परिजन गोद में ही बच्चों को लेकर निजी अस्पताल की ओर भागे।
रात 11 बजे तक बच्चों की शिफ्टिंग जारी रही। बेहतर सेवा के लिए 19 जून को एसएनसीयू वार्ड को प्रदेश में पहला स्थान मिला था। परिजनों का आरोप है कि रविवार रात को भी एक नवजात की मौत हुई थी। इस पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी कि रविवार को बच्चे की मौत बीमारी की वजह से हुई थी। मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन सुनेजा ने कहा कि अस्पताल की बिजली सप्लाई में दिक्कत थी। जेनरेटर भी चलाया गया, पर स्थिति नहीं सुधरी।
Published on:
26 Jun 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरसा
हरियाणा
ट्रेंडिंग
