सीतापुर. राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को राज्य कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर चेतावनी दिवस मनाया। विकास भवन पर एकत्र होने के बाद यह कर्मचारी नेता सरकारी दफ्तरों में पहुंचे और वहां के कर्मचारियों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना था कि वेतन एवं पेंशन सम्बन्धी मांगों को लेकर उन्होंने आज चेतावनी दिवस मनाया है। यदि अभी भी उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान न दिया तो आगामी 7 और 8 जून को प्रदेश के सभी 22 लाख राज्य कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।