29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थलसेना अध्यक्ष ने कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण, सीतापुर के इस गांव का ऐसे किया धन्यवाद

जनपद सीतापुर में जन्मे कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडे के गांव रुढा में हुए सेना का कार्यक्रम किसी त्योहार से कम नहीं था।

2 min read
Google source verification
थलसेना अध्यक्ष ने कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण, सीतापुर के इस गांव का ऐसे किया धन्यवाद

थलसेना अध्यक्ष ने कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण, सीतापुर के इस गांव का ऐसे किया धन्यवाद

सीतापुर. जनपद सीतापुर में जन्मे कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडे के गांव रुढा में हुए सेना का कार्यक्रम किसी त्योहार से कम नहीं था। कारगिल युद्ध में विजय गाथा लिखने वाले सीतापुर के कमलापुर इलाके के अरोड़ा गांव में जन्मे कैप्टन मनोज पांडे के गांव में थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाणे ने दौरा किया। थल सेना अध्यक्ष ने सेना की टुकड़ी द्वारा जन्मस्थली पर लगाई गई मनोज पांडे की तकरीबन ढाई फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया और साथ ही साथ स्मृति भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सेनाध्यक्ष ने मनोज पांडे के माता-पिता से भी मिलकर आभार प्रकट किया।

कैप्टन मनोज पांडे की मूर्ति का किया अनावरण

सेना की टुकड़ी ने कमलापुर इलाके के अरोड़ा गांव में पिछले 10 दिनों से डेरा डाल रखा था और थल सेना अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर गांव को सजाने संवारने का काम कर रही थी। सेना की टुकड़ी की देखरेख में मूर्ति का अनावरण और गांव में सड़कों को भी दुरुस्त किया गया। थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाणे का हेलीकॉप्टर रुढा गांव की धरती पर जैसे ही उतरा मानो वहां के ग्रामीण कैप्टन मनोज पांडे की याद में खुशी का इजहार करने लगे। थल सेना अध्यक्ष ने कैप्टन मनोज पांडे की जन्मस्थली पर स्थापित की गई ढाई फीट ऊंची प्रतिमा का माल्यार्पण कर अनावरण किया और माता-पिता को भी सम्मानित किया।

थल सेना अध्यक्ष नें गांव को किया धन्यवाद

थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाणे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस गांव का धन्यवाद देते हैं क्योंकि उसने कैप्टन मनोज पांडे जैसे महानायक को हमारी टुकड़ी में भेजा और आज भारत का नाम भी रौशन किया। थलसेना अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम के बाद गांव की प्रधानाचार्या को भी बुलाकर एक लाख रुपये की चेक भेंट कर गांव की शिक्षा को नया आयाम भी देने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने इंडियन आर्मी को जमकर सराहा और उनकी दी हुई भेंट को जीवन भर संजोय रखने का वायदा भी किया।

Story Loader