सीतापुर के अग्रसेन धर्मशाला में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पहुंची। स्वाति के पहुंचने से काफी पहले ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और स्वागत की तैयारियां करने लगे। खासकर महिला कार्यकर्ताओं को काफी जोश के साथ प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां करते देखा गया। लगभग दोपहर के 1 बजे स्वाति सीतापुर के विजय लक्ष्मी नगर के अग्रसेन धर्मशाले पहुंची। उनके पहुंचते ही भाजपाइयों ने भारी भरकम फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिसके बाद मंच पर पहुंची स्वाति ने सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश नौसिखिया सीएम हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है और अधूरी योजनाओं का शिलान्यास किया है। स्वाति ने उन पर हुए अपशब्दों की बात एक बार फिर दोहराते हुए बसपा नेताओं खास कर मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर हमला बोला। स्वाति ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार जनता भाजपा को चुनाव में जिताने वाली है और सपा, बसपा को चुनाव में उखाड़ फेंकने वाली है।