6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती प्राइवेट बस में ड्राइवर और कन्डेक्टर ने महिला करते रहे गंदा काम… अौर फिर..

पुलिस ने बस को सीज कर दोनो आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
sitapur

चलती प्राइवेट बस में ड्राइवर और कन्डेक्टर ने महिला करते रहे गंदा काम... अौर फिर..

सीतापुर. जिले में चलती बस में एक महिला से बस ड्राइवर और कन्डेक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब सभी यात्रियों को बस से उताकर महिला को कस्बे में उतारना था। बस में बच्चे के साथ महिला को अकेला पाकर दोनों ने बारी बारी से महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला द्वारा विरोध करने पर दोनों ने मिलकर महिला को बुरी तरह पीटा और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर बस से उतार दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बस को सीज कर दिया है।

चलती बस में हुयी महिला से छेड़छाड़

चलती प्राइवेट बस में महिला से हुई छेड़छाड़ की घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के कसरैला इलाके की हैं। यहां लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजैसेपुर निवासी रामदत्त की पत्नी पुष्पा देवी अपने मायके खैराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नी शाहपुर गयी थी। आज शाम वह अपने पति के साथ साईकल से वापस ससुराल आ रही थी। तभी तालगांव के कसरैला के निकट पति ने लहरपुर जा रही एक प्राइवेट बस संख्या UP 22 AT 2371 जो कि दिल्ली से वापस लहरपुर जा रही थी।

पति ने उसे बच्चे सहित उसी पर बैठा दिया और पीछे पीछे साईकल से पति लहरपुर की तरफ निकल पड़ा। बस ने लहरपुर पहुंचते पहुंचते शहर बाजार बस स्टैंड पर उतार दी और महिला को ग्रामीण क्षेत्र में उतरने के चलते महिला अकेली बच्चे के साथ बैठी रही। इसी दौरान बस कन्डेक्टर और बस चालक महिला को अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला को अकेला पाकर दोनो ने बारी बारी से छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर महिला को बुरी तरह पीटा और मुहं खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बस से उतार दिया। पीछे से साईकल से जब पति पहुंचा तो पत्नी ने अपनी आपबीती बताई और दोनो लहरपुर पुलिस को मामले की तहरीर दी।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस स्टैंड से बस को कोतवाली ले आये। पुलिस ने बस कंडक्टर और बस चालक से कड़ाई से जब पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म इकबाल किया और पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इन कब्जे में ली गयी बस को भी सीज कर दिया है।