
Sitapur News: एक गैंगस्टर फर्जी समन पर जेल से बाहर आया और कोर्ट पहुंचा।लॉकअप के बगल में बने कमरे में बैठकर आराम करता दिखा। विशेष अभियोजक को यह देख कर कुछ गड़बड़ लगा। जानकारी जब कोर्ट को दी गई तो हडकंप मच गया. प्रारंभिक जांच में गैंगस्टर का साथ देने के दोषी पाए गए तीन दरोगा समेत पांच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मामले की जांच एएसपी दक्षिणी को सौंपी है।
गैंगस्टर मुजीब अहमद जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। वह फर्जी सम्मन आदेश पर अदालत में पहुंचा था। और एक कमरे में बाकायदा कुर्सी पर बैठकर अधिवक्ता व अन्य लोगों से बातचीत कर रहा था। कुछ गड़बड़ होने के अंदेशे पर विशेष लोक अभियोजक ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को समूचे प्रकरण से रूबरू कराते हुए तत्काल सूचित करने के साथ कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया।
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी मय फोर्स अदालत पहुंचे और गैंगस्टर मुजीब अहमद को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा अधिवक्ता समेत अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर उन्हें कोतवाली ले आई। यहां पर पुलिस ने सभी से घंटों विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। देर रात को पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर कार्रवाई भी की।
ये हुए निलंबित
गेंगस्टर कोर्ट के मोहर्रिर उपनिरीक्षक गिरिजा शंकर द्विवेदी, सेशन लाकप ड्यूटी प्रभारी उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद, उपनिरीक्षक मो नसीम समेत मोहर्रीर का सुनील त्यागी व आफताब अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों पर कार्यवाही न्यायालय व जेल प्रशासन के स्तर से की जा रही है।
Published on:
09 Sept 2023 04:27 pm

बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
