सीतापुर। बीती रात जब हर जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था उसी दौरान यहां के जिला महिला अस्पताल में दो महिलाओं की गोद भी बच्चो की किलकारियों से गूंज उठी। इन बच्चों के जन्म से उनके माता पिता खुशी से झूम उठे। अब वे अपने बच्चे का नाम भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर ही रखने की बात कह रहे हैं।
यूँ तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात यहां के महिला अस्पताल में कुल नौ बच्चो ने जन्म लिया लेकिन जन्माष्टमी के समय जब पूरे शहर में शंख और घण्टे की ध्वनि गूंज रही थी,उसी दौरान अस्पताल में दो बच्चों की किलकारी भी गूंजने लगी। अलग अलग इलाके से आयी इन महिलाओं ने अपने बच्चो को थोड़े से अंतराल पर जन्म दिया। ग्राम चितहरी निवासी अवधेश की पत्नी नीतू के बच्चे का जन्म 12 बजकर 15 मिनट पर हुआ वही शहर के मुंशीगंज मोहल्ला निवासी करन कश्यप की पत्नी साधना ने उसके कुछ समय बाद अपने बच्चे को जन्म दिया। इन बच्चों के माता पिता जन्माष्टमी की रात बच्चे का जन्म होने से काफी खुश हो गए और भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर ही अपने बच्चे का नाम रखने की बात कहने लगे । भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की इस बेला पर इन परिवारों में बच्चे के जन्म को उनके परिजन काफी अच्छा मान रहे है उन्हें उम्मीद है कि इस शुभ बेला में जन्म के कारण बच्चा काफी भाग्यशाली होगा। इन बच्चों के जन्माष्टमी की रात जन्म से परिवार में काफी खुशी का माहौल हैं।