
दीवाली से पहले इस इलाके को दहलाने की चल रही थी बड़ी साजिश, पुलिस को लगी भनक तो हुआ बड़ा खुलासा, तीन लोगों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद....
सीतापुर. दीवाली का त्यौहार नजदीक आते ही लोग बारुक का अवैध कारोबार जमाना शुरू कर देते हैं इसी का नतीजा कुछ दिन पहले एक परिवार को भोगना पड़ता था जिसमे पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट होने से तीन बहनों की हालत बिगड़ गयी थी। जिसके उपरांत पुलिस हरकत में आयी हैं और पुलिस ने अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलना शुरू कर दिया हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6 कुंतल विस्फोटक सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश शुरू कर दी हैं।
6 कुंतल विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार
मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जाफरपुर इलाके का हैं। यहां कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुयी थी कि क्षेत्र में कुछ कारोबारी अवैध रूप से विस्फोटक दीवाली में खपाने के लिए तस्करी कर लाये हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू किया और एक घर से तकरीबन 6 कुंतल विस्फोटक बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया हैं जिसके कब्जे से विस्फोटक बरामद हुआ हैं। पुलिस का कहना हैं कि पकड़े गए लोगों के पास किसी भी प्रकार का विस्फोटक बेचने खरीदने का कोई लाईसेंस नही हैं जिसके आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं और इस कारोबार स जुड़े अन्य लोगों को तलाश की जा रही हैं।
Published on:
18 Oct 2019 10:53 pm

बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
