10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर के महमूदाबाद में बड़ी पुलिस मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार पुलिसकर्मी भी हुई घायल

जिसमें महमूदाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो बदमाश इस पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भी हो गए

2 min read
Google source verification
sitapur

up police

सीतापुर. योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ही सीतापुर पुलिस इन दिनों बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है और इसी क्रम में ही बीती रात सीतापुर पुलिस ने अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों से मुठभेड़ की और सफलता भी पायी। जिसमें महमूदाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो बदमाश इस पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भी हो गए। वहीं एक महिला पुलिस अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सीतापुर जिला चिकित्सालय में जारी है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। जिसमें कोतवाल रंजना सचान सहित चार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। वहीं पुलिस की तरफ से हुई जबर्दस्त कार्रवाई में दो बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए।

महमूदाबाद पुलिस ने इस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार भी किये लेकिन कई और बदमाश भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलहे सहित खाली व जीवित कारतूस बरामद किए। यही नहीं बदमाशों के पास से ढाई किलो चांदी व 65 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गयी है। वहीं घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है। बदमाश कई संगीन धाराओं में वांछित थे। सभी बदमाश शाहजहांपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

बड़े गैंग का हुआ पर्दाफाश

बीती रात पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाशों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हो गया। सूत्रों की माने तो सीतापुर का महमूदाबाद इलाका इनके लिए एक पनाहगाह के तौर पर था बल्कि इनका निशाना राजधानी लखनऊ ही रहता था। लखनऊ से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित महमूदाबाद होने की वजह से यह लोग लखनऊ में वारदात करके यहां आ जाते थे।