30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: 2 घंटे में भारी बारिश का Yellow Alert, 40-80 Kmph चलेंगी हवाएं

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 18 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानिए क्या आपके जिले में भी होगी बारिश!

2 min read
Google source verification
upweatherto.jpg

UP Weather: उत्तर प्रदेश के आसमान में काले बादल डेरा डाले हुए हैं। मौसम की बेरुखी के कारण पिछले दो दिनों में बारिश कम हुई है। मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। आज की स्थिति पर बात करें तो काले बादल 2 घंटों के भीतर झमाझम बारिश कराएंगे। मौसम विभाग ने अभी अभी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आज प्रदेश में अधिकतम बारिश सीतापुर जिले में होगी। पूरे प्रदेश में टेंप्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। वहीं न्यूनतम टेंपरेचर की बात करें तो 25 डिग्री से लेकर 22 डिग्री के बीच होने वाला है।

आज आठ जिलों में येलो अलर्ट
अभी-अभी आए मौसम अपडेट में उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर और गाजियाबाद में तेज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश का अलर्ट
आज सीतापुर जिला के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सीतापुर जिले में छाए काले बादल गरज चमक के साथ बरसेगा। वहीं जिले में आज बिजली गिरने की भी चेतावनी है। आज सीतापुर में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

गाजियाबाद में बरसेंगे बादल
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज गाजियाबाद जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिले में अगले 2 घंटे के अंदर रिमझिम बारिश और तेज आंधी का अलार्म दिया है। वहीं दूसरी तरफ जिले का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है।