सीतापुर

Today UP Weather: भोरे-भोरे आया मौसम विभाग का पहला अपडेट, इन जिलों में बारिश का कहर जारी

Today UP Weather: आज प्रदेश में सुबह की शुरुआत ही काले बादल के घेरे से हुई। गाजियाबाद, मऊ, गाजीपुर समेत कई अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।  

less than 1 minute read
Aug 17, 2023
Today UP Weather Update

Today UP Weather: मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार की सुबह सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सुबह की शुरुआत ही काले बादल के घेरे से हुई। गाजियाबाद, मऊ, गाजीपुर समेत कई अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही अपडेट में यह भी बताया कि इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

इन जिलों में जारी है अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के अनुकूल स्थिति बन रही है, जिसकी वजह से आज प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की पुरी संभावना है। विभाग के अनुसार आज गाजियाबाद, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही सीतापुर जिले में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है। विभाग ने बताया कि इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

Published on:
17 Aug 2023 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर