
पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार के साथ कफन हुए
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति अपने पत्नी और बच्चों के साथ कफन पहने दिखा। इसके बाद पुलिस ने पूछा की सफेद कपड़े में कहां जा रहे हो? व्यक्ति ने बताया, “मै अपने परिवार के साथ सीएम योगी से मिलने जा रहा हूँ।”
दबंगों ने कल्लू के घर पर कब्जा कर रखा है
कफन पहना परिवार सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के गांव सांडा का रहने वाला है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया, “दबंगों ने उसके घर पर कब्जा कर रखा है। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस वजह से वह परेशान है। अपने समस्या के समाधान के लिए वह परिवार को कफन पहनाकर मुख्यमंत्री योगी से मिलने जा रहा है।”
पीड़ित व्यक्ति का नाम कल्लू भुर्जी है। कल्लू अपने परिवार को ठेला पर बैठाकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा था। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पीड़ित से तुरंत संपर्क किया। पुलिस ने रास्ते में ही उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। वह ठेला पर सामान बेचकर अपना घर चलाता है।
पुलिस से किसी भी प्रकार का न्याय नहीं मिला
कल्लू ने बताया, “उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसे वह अपने पुराने मकान की नींव पर बना रहा था। कुछ पड़ोसियों ने मकान नहीं बनाने दिया है। इसके बाद उसने पुलिस चौकी सांडा में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस से किसी भी प्रकार का न्याय नहीं मिला।”
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह ने बताया, “मामला संज्ञान में है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अगर पीड़ित की नींव पहले से बनीं हुई है तो आवास बनेगा। परिवार को भरोसा दिला दिया गया है कि उनको अब कोई परेशान नहीं करेगा।”
Updated on:
02 Mar 2023 09:21 pm
Published on:
02 Mar 2023 09:20 pm

बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
