अब 8 हजार 767 परिवारों के सपने होंगे साकार, सरकार ने जारी की किस्त

ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान के लिए 70 हजार रुपए दिए जाते हैं।

less than 1 minute read
Mar 18, 2016
Indira Awas Yojana
सिवान। जिले में पक्का मकान की उम्मीद लगाए गरीब परिवारों के लिए अब एक खुशखबर है। जिले के 8 हजार 767 परिवारों के सपने अब साकार होने वाले हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसे लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान के लिए 70 हजार रुपए दिए जाते हैं।

हालांकि पक्के मकान की उम्मीद लगाए परिवारों को सरकारी लक्ष्य से लगातार कम होने से निराशा हाथ लगती रही है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 में आवास का लक्ष्य नौ हजार 65 था। वहीं, अब वर्ष 2015-16 में यह लक्ष्य आठ हजार 767 है।

ग्रामीण विकास विभाग ने सभी चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 35 हजार रुपए जारी करने शुरू कर दिए। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में मार्च के अंत तक भेजने का लक्ष्य तय किया गया है। डीडीसी राजकुमार ने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में 31 मार्च तक प्रथम किस्त चली जाएगी, बाकी कार्य पूरा होने पर सत्यापन के बाद दूसरी किस्त दी जाएगी।
Published on:
18 Mar 2016 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर