आरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी के आरक्षण संबंधी नए बयान से सियासी बवाल मच उठा है। भाजपा के सहयोगी दलों ने भी इसका कड़ा विरोध किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक क्षमता पार्टी का कहना है कि आरक्षण की सुविधा से वंचित करने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
भैया जी जोशी के बयान पर भाजपा ने साफ तौर पर कहा कि आरक्षण समाप्त करने की कवायद नहीं बल्कि इससे समृद्ध तबके को अलग करने की सहमति बनाने की चेष्टा की जा रही है। भाजपा नेता डॉ. कुमार ने कहा कि इस मामले में लोगों को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए।
आरक्षण व्यवस्था पर कहीं कोई विवाद नहीं है। इधर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि बाबा साहेब अंबेदकर द्वारा शुरू की गई व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।