सीवान। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के तीन माह बाद भी यूपी से शराब की तस्करी जारी है। सीवान जिले से सटी यूपी सीमा के गांव में रोजाना यूपी से लाकर शराब की बिक्री खूब हो रही है। मंगलवार की रात यूपी सीमा से सटे मैरवा प्रखंड के धनी छापर,
नवतन के साहपुर, प्रतापपुर सुगर मिल के समीप, गुठनी के मेहरौना व सोहागरा में 18 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश मौजूद थे।
मंगलवार की रात हुई कार्रवाई में लगभग 10 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद विभाग ने सभी को बुधवार को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।
इसमें यूपी के देवरिया जिले के बनकटा के रामपुर बुर्जुग गांव के कृष्णा यादव, फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर के राजू, महावीर प्रसाद, सोनू बढ़ई, नवतन थाने के बैरागीपुर के स्वामी नाथ, मैरवा के छोटका मांझा के विनय कुमार सिंह, ब्रजेश चौहान, देवरिया के बनकटा थाने के मोहगांव के भगवत प्रसाद, मैरवा के पंडितपुरा के नागेंद्र तिवारी, राकेश राजभर, देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के नेउचा के मोतिलाल, खुखुंदु थाना क्षेत्र के अर्सना के रामकलप कुशवाहा, नौतन के हरपुर के धर्मेंद्र कुमार, उमेंद्र यादव, गुठनी के पोटहां के जितेंद्र मिश्र, धनंजय मिश्र, दिवांसी के अशोक कुमार राय, नौतन के गुलाब यादव की गिरफ्तारी हुई है।