
accident
सोनभद्र. वाराणसी से शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र में मंगलवार को मजदूरों से भरा आटो कनछ से बिल्ली जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये।
नगर के लोगों ने तत्काल सभी घायलों को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया। घायलों मे बिरजू पुत्र बऊ (60) परेमनाथ पुत्र भोगलाल (35), वंसलाल पुत्र जदरनाध (40), तेजवली पुत्र मंगरू (45), कौशल्या पत्नी वकील (35), परशुराम पुत्र मोतीचन (35), शिवनारायण पुत्र रामकेवल (45) तथा उमेश पुत्र बिरजू (35) का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वही घटना के बाद आटो चालक फरार हो गया सभी मजदूर चोपन थाना क्षेत्र के कनछ के निवासी बताये गए है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
