
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गौड़ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। रामदुलार गौड़ सोनभद्र के दुद्धी से विधायक हैं। गौड़ पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप है। कोर्ट ने जिले के पुलिस अधीक्षक को रामदुलार गौड़ को पेश करने का आदेश दिया है।
बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला आठ साल पुराना है। केस की कई तारीखों पर रामदुलार गौड़ हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी के चलते कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा की कोर्ट ने वारंट जारी किया है। एसपी को 23 जनवरी को पेश करने का आदेश मिला है।
आठ साल पुराना है केस
मामला साल 2014 का है। आरोप के मुताबिक, "4 नवंबर 2014 को शाम करीब 7 बजे घर आई। उसने बताया कि रामदुलार गौड़ ने डरा धमका कर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। मामले की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद जांच अधिकारी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की"। रामदुलार गौड़ की पत्नी उस वक्त ग्राम प्रधान थी।
बीमारी का हवाला देकर रहे गायब
रामदुलार गौड़ बीमारी का हवाला देकर सुनवाई में नहीं आ रहे थे। 10 जनवरी, 17 जनवरी और 19 जनवरी को उन्होंने वकील के जरिए आवेदन दिया। इसे अदालत ने खारिज कर दिया। इस पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। साथ ही विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी कर दिया।
Published on:
19 Jan 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
