
,,थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र
शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में नशे की हालत में कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने की घना सामने आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कलियुगी पिता पिछले कई माह से बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पिता के शोषण से आजिज आ चुकी 15 वर्षीय बेटी किसी तरह भागते हुए थाने पहुंची और जब पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताया तो सभी सन्न रह गए। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी है ।
बेटी की जुबानी कलयुगी पिता की कहानी सुन पुलिस वाले रह गए सन्न
बृहस्पतिवार की दोपहर शाहगंज थाने में अचानक अफरातफरी मच गयी कि जब एक शोरी बदहवास हालत में थाने दाखिल होती है । 15 वर्षीय किशोरी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियो से शिकायत की उसका पिता सात-आठ माह से उसका रेप कर रहा है और इस कारन वजह से वह प्रेग्नेंट हो गयी है । 18 अप्रैल को उसके पिता ने उसे दवा खिला दिया। जिसके बाद उसे मृत बच्ची पैदा हुई थी। उसके पिता ने मृत बच्ची को मिर्जापुर बॉर्डर के पास फेंक दिया था। इसके बावजूद भी उसके पिता ने बीती 26 अप्रैल को उसे घर में अकेला पाकर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता की आपबीती सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गए ।
कलयुगी पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत जांच में सही पाई गयी। पीड़िता की तहरीर पर उसके कलयुगी पिता के खिलाफ शुक्रवार को धारा 376, 313, 318, 506 आईपीसी और 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा नशे की हालत में हैवानियत भरा कदम उठाने की बात सामने आई है । शाहगंज थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि , मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Published on:
28 Apr 2023 11:16 pm

बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
