इसी बीच लोकसभा का चुनाव हुआ तथा सत्ता में बीजेपी की सरकार आ गई। बीजेपी सरकार ने इस संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में अनुसूचित जाति और जनजाति प्रतिनिधित्व का पुनः समायोजन (तीसरा) विधेयक, 2013 बिल को 4 जुलाई 2014 को विधायी अनुभाग द्वारा प्रकाशित संसदीय समाचार भाग-2 की संख्या 52185 के तहत राज्य सभा के 232वें सत्र के दौरान वापिस ले लिया जाना बताया।