
जिला अस्पताल में भर्ती अनिल
सोनभद्र जिले में दबंगों ने प्रेमिका को भगाने के आरोप में प्रेमी की जीभ काट दी है। प्रेमी अनिल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अनिल हरियाणा में नौकरी करता है और झारखंड के गढ़वा की रहने वाली अपनी प्रेमिका को हरियाणा भगाकर ले गया था। अनिल के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर अनिल की जीभ काटने का आरोप लगाया है। विंढमगंज पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
आपको बता दें सोनभद्र के विण्डमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गावं में रविवार को 27 वर्षीय अनिल यादव को कथित तौर पर लड़की भगाकर ले जाना महंगा पड़ गया। झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के एक गांव के कुछ लोगों के ने कथित तौर पर मारपीट कर अनिल की जीभ काट दी है।
अनिल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विण्डमगंज मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और विण्डमगंज थाना क्षेत्र की घटना भी नहीं है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलैयाडीह निवासी कामेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि मेरा लड़का अनिल यादव बाहर में काम करता है। बीती रात घायल हालत में घर पहुंचा और बताया कि झारखंड के कुछ लोगों ने मारपीट करने के बाद मेरा जीभ काट दी हैं। जिसकी सूचना रात को ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह के साथ जाकर मौखिक रूप से थाने पर दिया हूं तथा समुचित उपचार के लिए जिला अस्पताल में आया हूं ।
Published on:
13 Mar 2023 11:35 pm

बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
