सोनभद्र. जिले के प्रभारी मंत्री खनन व आबकारी मध निषेध विभाग अर्चना पाण्डेय ने दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के बघाडू वन रेंज के धनौरा ग्राम के पिपराही टोले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में वन महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जहां ग्राम प्रधान तारा देवी ने पुष्प गुच्छ भेट कर मंच पर स्वागत किया साथ ही सरस्वती शिक्षा निकेतन खजुरी के नन्हे मुन्हे बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजित सिंह खरवार आदिवासियों के प्रतीक चिन्ह तीर धनुष व झापी भेट कर स्वागत किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने बरगद वृक्ष का रोपण किया। साथ में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सदर विधायक बहेरा, दुद्धी विधायक इमली व ओबरा विधायक ने आम का पौध रोपण किया। वन महोत्सव कार्यक्रम में आवला ,पीपल ,बहेरा ,महुआ, नीम ,आम जामुन ,ईमली के कुल 7340 पौधे 10 हेक्टेयर भूमि में लगाए गए।