31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र के वासी प्रकृति की गोद में रहने वाले के साथ आचरण के धनी – अर्चना पांडेय

40 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने दिया स्वीकृति पत्र

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 06, 2017

Archana Pandey

Archana Pandey

सोनभद्र. जिले के प्रभारी मंत्री खनन व आबकारी मध निषेध विभाग अर्चना पाण्डेय ने दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के बघाडू वन रेंज के धनौरा ग्राम के पिपराही टोले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में वन महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जहां ग्राम प्रधान तारा देवी ने पुष्प गुच्छ भेट कर मंच पर स्वागत किया साथ ही सरस्वती शिक्षा निकेतन खजुरी के नन्हे मुन्हे बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजित सिंह खरवार आदिवासियों के प्रतीक चिन्ह तीर धनुष व झापी भेट कर स्वागत किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने बरगद वृक्ष का रोपण किया। साथ में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सदर विधायक बहेरा, दुद्धी विधायक इमली व ओबरा विधायक ने आम का पौध रोपण किया। वन महोत्सव कार्यक्रम में आवला ,पीपल ,बहेरा ,महुआ, नीम ,आम जामुन ,ईमली के कुल 7340 पौधे 10 हेक्टेयर भूमि में लगाए गए।






प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सोनभद्र वनो की गोद में बैठा है जहाँ सादगी व पवित्रता है यहाँ के लोग आदर्श वान है। एक बार फिर सभी को जागरूक होकर पर्यावरण संक्षरण को रोकने के लिए पौध रोपण करना होगा। उन्होंने कहा आपकी किसी भी समस्या को शासन स्तर तक पहुचाऊंगी।







कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रेंजर मकसूद अहमद ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार एडिशनल एसपी डॉ अवधेश कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा सदर विधायक भूपेश चौबे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ओबरा विधायक संजय गोड़ डीएफओ तुलसी दास वन क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी जिला महामन्त्री विपिन बिहारी पूर्व जिला महामन्त्री सुरेन्द्र अग्रहरि मण्डल अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।





40 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने दिया स्वीकृति पत्र
दुद्धी में प्रथम आगमन पर प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम दुद्धी ब्लाक पहुँची सर्वप्रथम यहाँ पर लगे आरओ व वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद ब्लाक सभागार में दुद्धी में प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण )के तहत विभिन्न गावो के 40 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने स्वीकृति पत्र दिया। प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि यह आवास मोदी जी के द्वारा आप लोगो को दिया जा रहा है। लाभार्थियों के खाते में पैसा शीघ्र भेजा जायगा के उपरांत लाभार्थी अपने आवास को बनवायेंगे।इस मौके पर जिलाधिकारी प्रमोद उपाध्यय सहित ब्लाक के बीडीओ प्रवीणानन्द के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image