एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त सचिव (थर्मल) मिस शालिनी प्रसाद, संयुक्त सचिव (अतिरिक्त वित्त एवं बजट नियंत्रण) डॉ0 प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव (थर्मल हाइड्रो) अनिरुद्ध कुमार तथा एनटीपीसी की ओर से निदेशक (तकनीकी) एके झा, निदेशक (परियोजना) एससी पाण्डेय, (निदेशक प्रचालन) केके शर्मा, निदेशक (वित्त) के विश्वाल एवं कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट प्लानिंग) सप्तर्षि राय मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी 18 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 1 हाइड्रो आधारित, 9 नवकरणीय ऊर्जा तथा 9 संयुक्त उपक्रम/ सहायक कंपनियों के साथ देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान कर रही हैं।वर्तमान में इसकी कुल स्थापित क्षमता 47,178 मेगावाट है ।