17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उत्पादन के लिए एनटीपीसी और भारत सरकार में करार

एमओयू के अनुसार एक्सीलेंट कटेगरी में एनटीपीसी वर्ष के दौरान 248 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी। कैटेगरी के अंतर्गत एनटीपीसी का पूंजीगत व्यय लक्ष्य रुपए 30,000 करोड़ का है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jul 21, 2016

ntpc bijapur

ntpc bijapur

सोनभद्र/बीजपुर.
भारत की विशालतम विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 18 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में भारत सरकार के साथ वर्ष 2016-17 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। भारत सरकार की ओर से ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार पुजारी एवं एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने उक्त एमओयू पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किये।

हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार एक्सीलेंट कटेगरी में एनटीपीसी वर्ष के दौरान 248 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी।उक्त कटेगरी के अंतर्गत एनटीपीसी का पूंजीगत व्यय लक्ष्य रुपए 30,000 करोड़ का है। सार्वजनिक उपक्रम विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप प्रचालन दक्षता संबंधी पैरामीटर्स, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एवं फाइनेंशियल परफ़ार्मेंस भी उक्त एमओयू में सम्मिलित है।

एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त सचिव (थर्मल) मिस शालिनी प्रसाद, संयुक्त सचिव (अतिरिक्त वित्त एवं बजट नियंत्रण) डॉ0 प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव (थर्मल हाइड्रो) अनिरुद्ध कुमार तथा एनटीपीसी की ओर से निदेशक (तकनीकी) एके झा, निदेशक (परियोजना) एससी पाण्डेय, (निदेशक प्रचालन) केके शर्मा, निदेशक (वित्त) के विश्वाल एवं कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट प्लानिंग) सप्तर्षि राय मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी 18 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 1 हाइड्रो आधारित, 9 नवकरणीय ऊर्जा तथा 9 संयुक्त उपक्रम/ सहायक कंपनियों के साथ देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान कर रही हैं।वर्तमान में इसकी कुल स्थापित क्षमता 47,178 मेगावाट है ।

ये भी पढ़ें

image