17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना पुलिस पर भरोसा नहीं, CBI करें जांच’ नीट छात्रा गैंगरेप मामले में परिजनों की मांग

Bihar Gang Rape: पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है। परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है।

3 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jan 17, 2026

नीट छात्रा गैंगरेप मामला (X)

बिहार की राजधानी पटना में एक नीट छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गैंगरेप की सच्चाई दबाने के लिए छात्रा को गलत इंजेक्शन देकर मार दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का सब्र टूट गया है और उन्होंने पटना पुलिस पर भरोसा न होने की बात कहते हुए CBI जांच की मांग की है। पीड़ित परिवार जहानाबाद जिले का रहने वाला है। परिजनों ने शुक्रवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने रुपये लेकर गलत मेडिकल रिपोर्ट तैयार की। परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन पहले से ही हॉस्टल संचालकों से मिला हुआ था। इसी कारण पुलिस की शुरुआती जांच में मामले को आत्महत्या बताने की कोशिश की गई।

कई दिनों से डिप्रेशन में थी छात्रा

मृत छात्रा के मामा ने बताया कि छात्रा ने पिछले वर्ष नीट परीक्षा दी थी, लेकिन कुछ अंकों से एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिल पाया। वह बीडीएस में एडमिशन लेने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन इसे लेकर वह किसी भी तरह के अवसाद में नहीं थी। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी की रात करीब 9 बजे छात्रा ने अपने माता-पिता से फोन पर बातचीत की थी और वह पूरी तरह सामान्य थी।

सबूत मिटाने के आरोप

6 जनवरी की शाम करीब 5 बजे, हॉस्टल में रहने वाली एक अन्य छात्रा के पिता ने परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब परिजन पटना पहुंचे तो वे यह देखकर सन्न रह गए कि घटना से जुड़े कई अहम सबूत पहले ही मिटाए जा चुके थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस जगह को गर्ल्स हॉस्टल बताया जा रहा था, वहां भवन मालिक मनीष कुमार रंजन और उसका बेटा भी रहते थे, जो नियमों के खिलाफ है।

हॉस्टल की आड़ में चल रहा था गलत धंधा?

सवर्ण सेना के राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल संचालक श्रवण अग्रवाल, उनकी पत्नी नीलम अग्रवाल और भवन मालिक मनीष कुमार रंजन मिलकर अवैध गतिविधियों में शामिल थे। छात्रा उसी का शिकार बनी। उन्होंने दावा किया कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

15 लाख रुपये देकर मामला दबाने की कोशिश

भागवत शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद हॉस्टल संचालक ने परिजनों को 10 से 15 लाख रुपये का ऑफर देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। अस्पताल को भी पहले से मैनेज कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जब छात्रा को होश आया तो उसने अपनी मां को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। वह आगे कुछ कह पाती, उससे पहले ही अस्पताल कर्मियों ने मां को बाहर निकाल दिया और डॉक्टर ने छात्रा को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद वह कोमा में चली गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी की पुष्टि

इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दरिंदगी की पुष्टि हुई। इसके बाद बिहार पुलिस ने केस की जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि SIT की कमान पटना पूर्वी सिटी एसपी को सौंपी गई है।

सबूत मिटाने के आरोप में हॉस्टल मालिक गिरफ्तार

गौरतलब है कि जहानाबाद की रहने वाली यह छात्रा पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। 6 जनवरी को वह अपने कमरे में बेहोश मिली, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक हॉस्टल मालिक को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने साक्ष्य छिपाने के लिए छात्रा के कमरे की सफाई कर दी थी।