
सोनभद्र में आंधी तूफान
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में रात होते-होते अचानक मौसम में तब्दीली आ गयी। अचानक तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोनभद्र में रविवार की रात अचानक तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया। आंधी-तूफान आने के मिनट भर के अंदर ही पूरे जिले की बिजली काट दी गयी। इलाहाबाद में भी आंधी-तूफान के पहुंचने की खबर है।
सोनभद में आंधी इतनी तेज थी और धूल के कड़ इतने ज्यादा थे कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों में हड़कम्प मच गया और लोग दुकानों में जाकर छिपने लगे। कई किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं के बीच ही अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। इससे कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी खबरें नहीं आयी हैं। आंधी-तूफान के चलते गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली पर इससे होने वाले नुकसान को लेकर लोग चिंतित रहे। खबर लिखे जाने तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी का चलना जारी था।
By Santosh Soni
Published on:
13 May 2018 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
