19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन के चरित्र पर था संदेह तो, दोस्त के साथ मिलकर कर डाला यह काम …

चरित्र पर संदेह के चलते दोस्त के साथ मिलकर बहन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। दोनों ने युवती पर चाकू के 30 से अधिक वार किए।

2 min read
Google source verification

सोनीपत. पंचशील कॉलोनी में एक युवक ने चरित्र पर संदेह के चलते दोस्त के साथ मिलकर बहन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। दोनों ने युवती पर चाकू के 30 से अधिक वार किए। मृतका कॉलोनी में पीजी चलाती थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पीजी में रहने वाले फरीदाबाद के एक युवक के बयान पर युवती के भाई और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गांव रभड़ा निवासी रीना मलिक (32) शहर की पंचशील कॉलोनी में पीजी चला रही थी। पीजी में रहने वाले युवक फरीदाबाद निवासी डैनी पॉल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात को वह पीजी के ऊपरी हिस्से में खाना लेने के लिए गए थे। जब उन्हें वहां कोई हलचल नहीं दिखी तो आवाज लगाई, जिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। फिर वह रीना के कमरे की ओर गए तो वह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। वहां रीना का भाई रविद्र उर्फ पाल्लू और उसका दोस्त जिला झज्जर के गांव बरई निवासी दीपक भी मौजूद था। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित भाई ने बताया कि चरित्र संदेह के चलते उसने बहन की हत्या की है। वारदात से पहले इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।

बचने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष किया

रहम की भीख मांग रही बहन पर आरोपियों ने थोड़ा भी रहम नहीं किया। पुलिस ने बताया कि कमरे में संघर्ष के काफी निशान मौजूद थे। महिला आखिरी सांस तक बचने के लिए संघर्ष करती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे दबोचकर चाकू से वार किए। मृतका के शरीर पर चाकू के वार के 30 से ज्यादा निशान मिले हैं।


हरियाणा की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...