6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: प्यार में हदें पार! सूटकेस में गर्लफ्रेंड, गार्ड ने किया चेक तो उड़ गए होश

हरियाणा के सोनीपत में ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी में एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींचा। एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को चुपके से बॉयज हॉस्टल में लाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। देखिए वायरल वीडियो।

2 min read
Google source verification

Sonipat Viral Video: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में एक प्रेमी ने तो सारी हदें ही पार कर दीं। यूनिवर्सिटी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसकी यह योजना तब फेल हो गई, जब लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और हॉस्टल की सतर्क महिला गार्ड ने सूटकेस की तलाशी ली।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका को एक बड़े सूटकेस में बंद कर दिया और उसे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हॉस्टल में एंट्री के टाइम लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी तैनात गार्ड को सूटकेस पर शक हो गया। जब गार्ड ने सूटकेस खोलकर चेक किया, तो अंदर से युवक की गर्लफ्रेंड निकली। यह देखकर न सिर्फ गार्ड, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल


यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे प्यार की नई 'हाइट' बता रहे हैं, तो कुछ इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्यार में लोग सूटकेस तक पहुंच गए, अब क्या बैग में बॉयफ्रेंड भी आएगा?" वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, "हॉस्टल के नियम तोड़ने की यह तरकीब तो वाकई अनोखी है!

यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी

हालांकि, इस घटना पर यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, हॉस्टल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और लोग इसे शेयर कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

ये भी पढ़ें: 1 घंटे का सफर 1 मिनट में… चीन बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, देखें वीडियो