21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की जूनियर हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर हुआ श्वेता का चयन

बधाइयों का लगा तांता, नीदरलैंड के लिए हुई रवाना, जूनियर हॉकी खिलाड़ी श्वेता संघर्ष में निखरकर पहुंची शिखर पर

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 15, 2015

shweta hockey player

shweta hockey player

सोनीपत। विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष, कठोर परिश्रम व नियमित अभ्यास के बूते जूनियर हॉकी खिलाड़ी आज अपनी मंजिल की ओर उड़ान भर चुकी है। प्रतिभा की धनी श्वेता को भारत की जूनियर हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर शामिल किया गया है। जो नीदरलैंड में 16 से 26 जुलाई तक आयोजित वोल्वो इंटरनेशनल अंडर-21 महिला हॉकी टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के हमलों को नाकाम करने के लिए रवाना हो चुकी है। श्वेता के चयन पर हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वित्तायुक्त डा. केके खंडेलवाल व जिला उपायुक्त राजीव रतन सहित उनकी कोच प्रीतम सिवाच ने बधाइयां दी हैं।

हॉकी महिला के जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कई बार गोल्ड मेडलिस्ट रही श्वेता भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम में गोलकीपर के रूप में शामिल, टीकाराम गर्ल्स कालेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। पिता के देहांत उपरांत श्वेता अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उसने हॉकी की ओर कदम बढ़ाते हुए दिन-रात समर्पित भाव से कड़ी मेहनत करके खुद को स्थापित करने में सफलता हासिल की है।

सातवीं कक्षा से हॉकी खेल रही श्वेता का आगे बढऩे का सफर आसान नहीं रहा है। उसकी कोच प्रीतम सिवाच कहती हैं कि घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते श्वेता को हॉकी खेलने में बहुत परेशानियां उठानी पड़ीं, किंतु उसके दृढ़ लक्ष्य व आगे बढऩे की चाह ने उसे कमजोर नहीं पडऩे दिया। इस सफलता को बुनने में उसके साथी खिलाडिय़ों आदि ने भी हर संभव मदद की।

अर्जुन अवार्डी प्रीतम सिवाच के मुताबिक श्वेता एक मजबूत खिलाड़ी है। गोलकीपर के रूप में श्वेता विरोधी टीमों के हर प्रहार को झेलने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि श्वेता का भारतीय जूनियर हॉकी टीम में होना उसे एक खास मजबूती प्रदान करेगा, जिसका लाभ निश्चित तौर पर पूरी टीम को मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्वेता पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर टीम की गोल्ड मेडलिस्ट रही है। उसके भारतीय टीम में चयन से औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे हॉकी केंद्र की अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच ने श्वेता को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेंगी। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप सिवाच व अन्य साथी खिलाडिय़ों ने भी श्वेता को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

image