सोनीपत। विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष, कठोर परिश्रम व नियमित अभ्यास के बूते जूनियर हॉकी खिलाड़ी आज अपनी मंजिल की ओर उड़ान भर चुकी है। प्रतिभा की धनी श्वेता को भारत की जूनियर हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर शामिल किया गया है। जो नीदरलैंड में 16 से 26 जुलाई तक आयोजित वोल्वो इंटरनेशनल अंडर-21 महिला हॉकी टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के हमलों को नाकाम करने के लिए रवाना हो चुकी है। श्वेता के चयन पर हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वित्तायुक्त डा. केके खंडेलवाल व जिला उपायुक्त राजीव रतन सहित उनकी कोच प्रीतम सिवाच ने बधाइयां दी हैं।