30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के 17 कर्टन बरामद, कार चालक पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे भागा

- दूसरे दिन भी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

sirohi

मंडार.पुलिस ने मंगलवार तड़के मंडार-बडग़ांव मार्ग के गुजरात वाछोल पाटिया पर नाकाबंदी कर गुजरात पासिंग कार में अंग्रेजी शराब व बीयर के 17 कर्टन बरामद किए। कार चालक नाकाबंदी की भनक लगते ही अंधेरे में भाग गया। शराब राजस्थान निर्मित है तथा रानीवाड़ा क्षेत्र से किसी ठेके से अवैध रूप से भरकर गुजरात में सप्लाई होनी थी। रेवदर वृत्ताधिकारी फाऊलाल ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम व लोकसभा चुनावों को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में मंडार पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई कर सफलता हासिल की। थाना प्रभारी गोपालसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल भागीरथसिंह ईन्दा व टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुजरात वाछोल पाटिया पर नाकाबंदी की। यहां अक्सर जालोर जिले से लग्जरी कारों में शराब तस्कर गुजरात सीमा में प्रवेश करते हैं। नाकाबंदी के दौरान बडग़ांव की ओर से गुजरात पासिंग काली कार आई। चालक पुलिस की नाकाबंदी देख खेतों में भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया। कार की तलाशी में सत्रह कर्टन शराब व बीयर के बरामद किए गए। थानाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकडऩे के प्रयास जारी हैं। तस्करी के इस धंधे का भी खुलासा किया जाएगा।

देशी शराब के 96 पव्वे बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिसने सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर मंडार-भीलड़ा मार्ग पर सफेद कट्टें में भरकर लेकर जा रहें एक युवक के कब्जें से देशी शराब के96 पव्वें बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार हैड कांस्टेबल जवानमल ने भीलड़ा की ओर जा रहे जामठा निवासी जयंतिलाल पुत्र नरसाराम मेघवाल से कट्टे में भरे देशी शराब के 96 पव्वे बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader