
27 students tested positive for COVID19 Tirupur dist
तिरुपुर.
तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुपुर जिले (Tirupur District) में एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम द्वारा किए गए सैंपलिंग के दौरान स्कूल जाने वाले कम से कम 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक साथ धारापुरम स्कूल के निजी स्कूल के छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अभिभावकों में हडकंप मच गया है।
उनके सैंपल जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि ये बच्चे ओमिक्रोन से संक्रमित हैं या किसी और वैरिएंट से। छात्र और स्टाफ के परिवार के सदस्यों सहित 300 लोगों के नमूनों की कोविड जांच की जाएगी। संक्रमित छात्रों में से दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य छात्रों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
करूर मेन रोड स्थित एक निजी स्कूल के दो छात्रों को 27 नवम्बर को कोरोना से संक्रमित होने के बाद धारापुरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का स्वैब के नमूने लेने का फैसला किया।
स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने 29 नवम्बर को स्कूल से 374 स्वाब के नमूने लिए गए, जिनमें से 25 छात्रों के नमूने कोविड-19 पॉजिटिव आया। अधिकारियों के अनुसार इनमें दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले 12 लडक़े और 12 लड़कियां और नौवीं कक्षा की एक लडक़ी शामिल है। कुल मिलाकर एक ही स्कूल के 27 छात्र कोरोना के चपेट में आ गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कीटाणुशोधन कार्य के लिए इस सप्ताह स्कूल बंद रहेगा।
Published on:
02 Dec 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
