सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। जिले में पिछले वर्षों की अपेक्षा रिजल्ट में गिरावट आई है। वर्ष 2022 में कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 85.16 फीसदी था, जो इस वर्ष 54.24 पर रह गया। रिजल्ट में 31 प्रतिशत की गिरावट हुई। 30652 में से केवल 16595 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए। वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम में 4 फीसदी गिरावट हुई है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 67.33 रहा, जो पिछले वर्ष 71.88 फीसदी था। दसवीं में 30843 में से 20918 परीक्षार्थी ही पास हो सके। सरकारी स्कूलों में सालभर अच्छी पढ़ाई न होने से इस वर्ष प्रदेश में सागर जिला पिछड़ गया। प्रदेश की प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं से 6 और 12वीं से 2 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। ये सभी विद्यार्थी निजी स्कूलों में अध्यनरत हैं। शहर से केवल दो छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल होकर सागर का मान बढ़ाया। शासकीय स्कूलों में शहर में सैकड़ो अतिरिक्त शिक्षक हैं, लेकिन रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ। सीएमराइज स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी प्रवीण्य सूची में शामिल नहीं हुए। कोरोना के पहले हुए वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा में 33 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया था।
प्रदेश में कक्षा 10वीं में तीन और बाहरवीं में दो बेटियां अव्वल रही हैं। जिले में कक्षा बाहरवीं में 15234 छात्र और 11254 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। जिसमें से 9664 छात्र और 11254 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 12वीं में 15710 छात्र और 14942 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 7429 छात्र और 9166 छात्राएं पास हुए। उत्तीर्ण होने में बेटियों का प्रतिशत अधिक है।
बेटियों ने लहराया परचम
प्रदेश में कक्षा 10वीं में तीन और बाहरवीं में दो बेटियां अव्वल रही हैं। जिले में कक्षा बाहरवीं में
15234 छात्र और 11254 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। जिसमें से 9664 छात्र और 11254 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 12वीं में 15710 छात्र और 14942 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 7429 छात्र और 9166 छात्राएं पास हुए। उत्तीर्ण होने में बेटियों का प्रतिशत अधिक है।
निधि अहिरवार (500/490)
प्रदेश में स्थान – पांचवा
विश्व भारती स्कूल की छात्रा निधि अहिरवार ने 10वीं कक्षा में 490 अंकों के साथ प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। निधि के पिता वीरेंद्र कुमार अहिरवार मजदूरी करते हैं। वे फर्नीचर दुकान में काम करते हैं। निधि ने बताया कि दिसंबर माह में ही अपना सिलेबस खत्म कर दिया था और दो माह रिवीजन करती रहीं। परीक्षा के ठीक 15 दिन पहले अचानक फेफड़ो में संक्रमण होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गई, लेकिन इसके बाद भी निधि ने हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई जारी रखी। निधि ने बताया कि वे डॉक्टर बनेगी। बायोलॉजी विषय लेकर नीट की तैयारी करेंगी।
गीतिमा वाजपेई (500/487)
प्रदेश में स्थान – आठवां
देवरी में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा गीतिमा वाजपेई में प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। गीतिमा ने बताया कि उन्होंने पहले दिन से सफलता का लक्ष्य तय किया था। स्कूल के अलावा घर पर 3 से 4 घंटे रोज पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि वे आइएएस बनना चाहती हैं। गीतिमा ने बताया कि पिता राजेश वाजपेई सिंगपुर अतिथि शिक्षक हैं मां शालनी वाजपेई गृहणी है। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से सफलता मिली है।
अंसार खान (500/487)
प्रदेश में स्थान- 8वां
गौरझामर के अंसार खान ने 10वीं कक्षा में 487 अंक हासिल कर प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। अंसार सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी हैं। अंसार के पिता राशिद खान की किराना दुकान है और मां गृहणी हैं। अंसार ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से स्कूल जाने पर ध्यान दिया और स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था। उसका घर आकर रिवीजन करते थे, इसी के चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई। अंसार का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
शीतल श्रीवास्तव (500/487)
प्रदेश में स्थान- 8वां
विशद सागर हाईस्कूल बरौदिया कला की छात्रा शीतल श्रीवास्तव ने भी 487 अंक लाकर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। शीतल ने बताया कि घर पर शुरू से ही पढ़ाई का माहौल मिला। उन्होंने बताया कि पिता सुधीर श्रीवास्तव खतौरा हाईस्कूल में शिक्षक हैं और मां स्नेहलता श्रीवास्तव मेरी ही स्कूल में पढ़ाती हैं। शीतल ने बताया कि वे स्कूल के अलावा घर पर 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बताया कि उनका सपना आइएएस बनने का है। उन्होंने बताया कि आगे सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे।
जगदीश दांगी (500/486)
प्रदेश में स्थान- 8वां
तक्षशिला स्कूल खुरई के छात्र जगदीश दांगी ने 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि गणित विषय से आगे की पढ़ाई करते हुए आईआईटी की तैयारी करेंगे। अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई की है और स्कूल नियमित जाकर शिक्षकों के अनुसार तैयारी की।
अभिजीत केशरवानी (500/485)
प्रदेश में स्थान- 10वां
मकरोनिया निवासी सीबीएस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र अभिजीत केशरवानी ने 485 अंक लाकर प्रदेश की सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है। अभिजीत ने बताया कि पिता राजेश केशरवानी व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता स्कूल में पढ़ाई के साथ सेल्फ स्टडी से मिली है। घर पर रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि वो अब नीट की तैयारी करेंगे। अभिजीत ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है।
कक्षा 12वीं में इन्होंने मारी बाजी
दीक्षा खरे (500/472)
प्रदेश में स्थान – 8वां स्थान
रहली में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा दीक्षा खरे ने कक्षा 12वीं में वाणिज्य विषय में 472 अंक लाकर प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया। दीक्षा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, जिससे आज मैंने मंजिल को प्राप्त किया है। दीक्षा ने बताया कि पिता वीरेंद्र खरे का विगत वर्ष निधन हो गया था। माता घर पर हैं और हम सभी लोगों की देखभाल करती हैं। दीक्षा की एक बहन प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य करा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद विद्यालय प्राचार्य सहित शिक्षक मिठाई लेकर छात्रा के घर पहुंचे और बधाई दी।
पुष्पा सेन (500/478)
प्रदेश में स्थान – 10वां स्थान
सरस्वती शिशु मंदिर मंडीबामोरा की कक्षा 12 वीं की छात्रा षुष्पा सेन ने 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। वे गणित विषय की छात्रा हैं। पुष्पा ने बताया कि वे इंजीनियर बनना चाहती है, । उन्होंने बताया कि पिता बलवीर सेन शासकीय स्कूल सातनी में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से सफलता मिली है। स्कूल के अलावा घर पर 4 से 5 घंटे पढ़ाई करके सफलता मिली है।
——————–
जिले की प्रवीण्य सूची में रहे अव्वल
कक्षा (10वीं)
प्रथम
नंदनी लोधी, सरस्वती शिशु मंदिर बंडा
प्रज्ञा पाण्डेय, सरस्वती ज्ञान मंदिर देवरी
स्वर्णिम सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर
श्रेयांश ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर राहतगढ़
आर्यन बाबा सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर मकरोनिया
अर्पूवा जैन, किड्स एकडेमी स्कूल तिली
पलक भट्ट, सरस्वती हाइस्कूल जैसीनगर
द्वितीय
आशी पटेल, सरस्वती हायरसेकेण्डरी देवरी
गिरीश पटेल, सरस्वती हायरसेकेण्डरी गढ़ाकोटा
निकिता लोधी, सरस्वती स्कूल गौराझामर
तृतीय
अथर्व खरे, हॉलीपेथ कॉन्वेंट स्कूल गढ़ाकोटा
कुशकुमार धनोरिया, सरस्वती हायरसेकेण्डरी केसली
रूपल विश्वकर्मा, मॉडल स्कूल मालथौन
निशि कोरी, पर्ल पब्लिक हायर सेकेण्डरी, सागर
कक्षा (12वीं)
प्रथम – अनंदी साहू, पर्ल पब्लिक स्कूल खुरई
द्वितीय – साक्षी कुर्मी, एसपीमेमो गढ़ाकोटा
तृतीय – दीक्षा कुर्मी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली
कक्षा 12वीं में संकाय वार स्थिती
कला संकाय – 8271 – 8102
विज्ञान संकाय – 8643 – 6544
वाणिज्य संकाय – 2904 – 1504
होम सांइस/ संगीत – 833- 435
परीक्षा परिणाम
कक्षा 12वीं कक्षा 10वीं
सागर – 54.24 67.83
छतरपुर – 56.06 69.21
दमोह – 63.0 68.31
निवाड़ी – 33.79 50.92
टीकमगढ़ – 43.33 46.78
पन्ना – 48.36 59.08
वर्शन
कोरोना संक्रमण के बाद नियमित बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष ही शुरू हुई हैं। रिजल्ट में जो गिरावट आई है उसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। इस वर्ष से शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी दूर हो जाएगी। जिससे रिजल्ट में सुधार होगा।
अखिलेष पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी