चेन्नई. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राज्य के मंत्रियों और द्रमुक नेताओं उदयनिधि स्टालिन और पीके शेखर बाबू के खिलाफ चेन्नई में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
इस बीच अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके द्वारा सनातन धर्म का विरोध करने से भाजपा तमिलनाडु में बढ़ती रहेगी।
पूर्व सीएम करुणानिधि के नेतृत्व में ऐसा नहीं हुआ।
अब तमिलनाडु में एक फॉल्ट लाइन बन गई है। जहां तक राजनीति की बात है तो हम चिंतित है।
जब भी कोई दोष रेखा होती है, तो एक नई पार्टी के लिए अवसर होता है। डीएमके ने तमिलनाडु में हमारे लिए दरवाजा खोल दिया है।
विचारधारा के संदर्भ में उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु में भाजपा के विकास का सबसे महत्वपूर्ण कारण हैं।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने सनातन धर्म पर हमले को अस्वीकार्य बताते हुए इसे देश की आत्मा पर हमला बताया है।
कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने आए सिंह ने मीडिया से वार्ता में कहा, सनातन हमारी संस्कृति है और हमारी संस्कृति पर जिन लोगों ने हमला किया उनका नाश हो गया।