20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे में डिफॉगर रखें ऑन

सर्दियों में धुंध एवं घने कोहरे के बीच वाहन चलाना काफी रिस्की होता है। हालांकि कुछ सावधानियों से सफर को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। ऐसे में कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन बातों का ध्यान रखें-

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Arora

Jan 25, 2023

कोहरे में डिफॉगर रखें ऑन

कोहरे में डिफॉगर रखें ऑन

स्पीड हो कम
कोहरे में गाड़ी चलाते समय स्पीड पर नजर रखें और तेज होने पर इसे धीरे-धीरे कम करें। कोहरे में आप अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। बार-बार लेन बदलने से पीछे से आ रहे वाहन चालक कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए ओवरटेक करने से बचें।
फॉग लाइट
कार में फॉग लैंप आगे और पीछे, दोनों तरफ लगे होते हैं। न होने पर इन्हें लगवाया भी जा सकता है। वहीं टू-व्हीलर में भी आगे-पीछे की लाइट जलाकर रखें। इससे आपकी गाड़ी के पीछे चलने वाले वाहन भी सतर्क रहेंगे।
मोबाइल न उठाएं
घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन न उठाएं। साथ ही हेडफोन और ईयर फोन भी लगाने से बचें। गाड़ी चलाते समय डिफॉगर ऑन रखें।
उचित दूरी रखें
कोहरे में गाड़ी खड़ी करने की स्थिति में ट्रेंगल इंडिकेटर का उपयोग जरूरी है। हालांकि गाड़ी चलाते समय सामने वाले से हमेशा उचित दूरी रखनी चाहिए, लेकिन कोहरे की स्थिति में दूसरे वाहन से दूरी बढ़ा लेनी चाहिए। साथ ही कोहरे में गाड़ी चलाते समय बैक लाइट को हमेशा दुरस्त रखना चाहिए।