खास खबर

देश में रोजगार देने के मामले में बेंगलूरु शीर्ष शहर

आइटी क्षेत्र में अपने प्रभुत्व के अलावा बेंगलूरु अन्य क्षेत्रों में भी सबसे अधिक रोजगार का सृजन करता है।

2 min read
Dec 11, 2022
देश में रोजगार देने के मामले में बेंगलूरु शीर्ष शहर

भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलूरु टियर-1 शहरों की सूची में नौकरियां देने में अव्वल है। 'रैंडस्टेड इन्साइट्स टैलेंट ट्रेंड्स रिपोर्ट 2022' के अनुसार आइटी क्षेत्र में अपने प्रभुत्व के अलावा यह शहर अन्य क्षेत्रों में भी सबसे अधिक रोजगार का सृजन करता है। प्रतिभाओं की उपलब्धता और रिमोट वर्क के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी बेंगलूरु शीर्ष पर है। नौकरियों की कुल संख्या के संबंध में शीर्ष स्थान के लिए बेंगलूरु की प्रतिस्पर्धा मुंबई से है। जबकि देश के टियर-2 शहरों में जयपुर, गोवा और वडोदरा शीर्ष जॉब मार्केट हैं।

बीएफएसआइ क्षेत्र में मुंबई में बढ़ी नौकरियां :

रिपोर्ट के दो संस्करणों में आइटी, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआइ) और फार्मा, हेल्थकेयर व लाइफ-साइंसेज(पीएचएल)आदि क्षेत्रों पर फोकस किया गया है। आइटी क्षेत्र में नौकरी देने के मामले में बेंगलूरु के बाद पुणे दूसरे नंबर पर है जबकि नासिक और तिरुवनंतपुरम का टियर-2 शहरों में शीर्ष स्थान है। बीएफएसआइ क्षेत्र में बेंगलूरु सहित मुंबई और पुणे वे टियर-1 शहर हैं, जहां भर्तियों का प्रतिशत अधिक रहा। इसी क्षेत्र में टियर-2 शहरों के मामले में जयपुर ने सबसे ज्यादा नौकरियां प्रदान की।

मैन्युफैक्चरिंग जगत में भी बेंगलूरु आगे:

मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सीनियर ((50.5%), मिडिल (43.61%) और जूनियर (37.58%) लेवल पर सर्वाधिक भर्तियां बेंगलूरु में की गईं। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: चेन्नई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) हैं। टियर-2 शहरों में तमिलनाडु का कोयम्बटूर इस क्षेत्र में नौकरी देने वाला प्रमुख शहर है। यह क्षेत्र देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैकिन्से की एक रिपोर्ट के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र इस दशक में भारत के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का सबसे बड़ा चालक है।

आइटी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि:

इस साल आइटी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में 96 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इन नौकरियों की पेशकश करने वाले शीर्ष शहर बेंगलूरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और हैदराबाद हैं। इसके अलावा सबसे अधिक रोजगार देने वाले अन्य क्षेत्र इ-कॉमर्स और बीएफएसआइ हैं।

Published on:
11 Dec 2022 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर