बिहार के लोक कलाकारों को एक्जिबिशन, देखें तस्वीरें
जयपुर के मालवीया नगर स्थित राजस्थान इंटरनेशन सेंटर में चार दिवसीय एक्जीबिशन लगाई गई। इस में बिहार के लोक कलाकारों की चित्रकारी और मूर्तियों का डिस्प्ले किया गया। इस दौरान आए लोगों ने चित्रकारी के बारे में जानकारी भी ली। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।