22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

हाथी पर सवार होकर आए, शाही कुर्सी पर किया पदभार ग्रहण

  राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Nov 20, 2022

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में रविवार को छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। समारोह में लाडनू विधायक मुकेश भाकर और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शिरकत की। इससे पहले विधायक मुकेश भाकर और छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी हाथी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसके बाद अध्यक्ष ने शाही कुर्सी पर पदभार ग्रहण किया। राजस्थान विश्वविद्यालय में किसी भी अध्यक्ष ने पहली बार ऐसी कुर्सी पर पदभार ग्रहण किया है। इस मौके पर विधायक मुकेश भाकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति राजीव जैन भी मौजूद रहे। समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कसम खाई थी कि जब तक लाइब्रेरी का शुभारंभ नहीं होगा, तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। लाडनूं विधायक भाकर ने कहा कि जिस दिन मैं युवाओं के लिए बोलना छोड़ दूंगा उस दिन राजनीति भी छोड़ दूंगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्र संघ की इस कुर्सी तक नहीं पहुंचा, लेकिन 15 साल से छात्रों के बीच सेवा कर रहा हूं। समारोह में विवि छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक मौजूद थे।