
निर्भया फंड से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सूरतगढ़.
बीकानेर रेल मंडल की ओर से प्रमुख ए श्रेणी रेलवे स्टेशनों एवं जंक्शन स्टेशनों पर सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने के लिए निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसका प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना है। इससे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। वहीं रेल मंडल की ओर से सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर नई वाशिंग लाईन भी स्थापित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद संभवत: इसी वर्ष से नई वाशिंग लाइन का निर्माण प्रारंभ हो सकता है। इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनों में कोच की संख्या भी शीघ्र बढ़ सकती है। इन मांगों को लेकर स्थानीय नागरिक संघर्ष समिति रेल लंबे समय से संघर्षरत थी। समिति के मांग पत्र पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बीकानेर मंडल रेलवे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इन स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
रेलवे बोर्ड की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ए श्रेणी रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का पॉलिसी डिसीजन लिया गया था। इस संबंध में बीकानेर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त के पत्रांक के अनुसार बीकानेर रेल मंडल के सात स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें ए श्रेणी के लालगढ़, हिसार, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार एवं भिवानी रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया रेलवे बोर्ड स्तर पर की जा रही है।
अंतराष्ट्रीय एवं अंतराज्यीय सीमावर्ती सूरतगढ़ रेलवे जंक्शन ए श्रेणी का होने के साथ-साथ अति संवेदनशील श्रेणी में भी आता है। यहां प्रतिदिन दर्जनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों सहित सामरिक महत्व की आर्मी टे्रनों तथा कोल वैगनों का आवागमन भी रहता है। लेकिन स्टेशन की परिधि खुली होने के कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो सकेगी।
महाप्रबंधक ने दिए मंंडल को निर्देश
स्थानीय नागरिक संघर्ष समिति रेल लंबे समय से रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में कोच बढ़ाने, दिव्यांगों के लिए प्लेटफार्म एक से अन्य प्लेटफार्म तक रैम्प सुविधा देने, सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे लगाने, नई वाशिंग लाईन सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कर रही है। इस संबंध में समिति संयोजक लक्ष्मण शर्मा ने गत दिनों उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जन शिकायत) मानवेन्द्र सिंह को मांग पत्र प्रेषित किया था।
जिसके बाद महाप्रबंधक ने मंडल अधिकारियों को मांगों के निस्तारण के आदेश दिए। इसके बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने समिति संयोजक को पत्र प्रेषित किया। इसमें बताया कि कालका-चंडीगढ़, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाने के लिए परिचालन विभाग को प्रस्ताव भिजवाया गया है। वहीं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए रैम्प बनाने की कार्रवाई हो रही है। स्टेशन पर जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे तथा नई वाशिंग लाईन सुविधा के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
मिलेगी राहत
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगाने सहित अन्य मांगो को जल्द पूरा कर राहत प्रदान की जाएगी।
अभय शर्मा, सीनियर डीसीएम, बीकानेर।
Published on:
15 Jun 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
