
चूरू. चूरू की एसीबी टीम ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के एक टेक्नीशियन को 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एसीबी के एएसपी महावीर शर्मा एवं सीआई महेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। एसीबी सूत्रों के अनुसार आरोपी टेक्नीशियन सेकंड विनोद कुमार पर कृषि विद्युत कनेक्शन से जुड़े कार्यों में अवैध रूप से रिश्वत मांगने का आरोप था।
शिकायतकर्ता से कृषि कनेक्शन में नाम परिवर्तन करने तथा वीसीआर की राशि कम करने की एवज में 1.45 लाख रुपए की मांग की गई थी। शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी (ACB) ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।श्रीडूंगरगढ़ में तय स्थान पर जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम (ACB Churu) ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पेंट की जेब से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है तथा यह भी जांच की जा रही है कि इस प्रकरण में कोई अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल है या नहीं।
Published on:
06 Jan 2026 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
