बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में मंगलवार सुबह से दोपहर तक उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर बरसात हुई, इससे सड़कों पर पानी ही पानी हो गया।
जानकारी के अनुसार बस्सी मुख्यालय पर सुबह से ही उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, लेकिन दोपहर के एक बजे से आकाश में बादल छाने के बाद पहले तो हल्की बरसात हुई, जिसमें पानी बह गया, लेकिन फिर से पौने दो बजे बरसात का दौर शुरू हो गया। बरसात से सड़कों पर जमकर पानी बहा और निचले इलाकों में पानी भर गया।
इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। नहीं हो रही है बुवाई असमंजस में है … जयपुर ग्रामीण इलाके में दो – तीन दिन से लगातार बरसात होने से किसानों के खेतों में बुवाई नहीं हो पा रही है।
जिन इलाकों में बरसात अधिक हो गई वहां पर खेत बुवाई के लिए तैयार नहीं हुए हैं तो जिन इलाकों बरसात कम हुई है वहा नमी की कमी से किसान खरीफ की फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है। वहीं बरसात थमने के बाद भी किसान इसलिए बुवाई नहीं कर रहे हैं कि कहीं बुवाई करते ही बुवाई कर दी जाए तो बीज खराब नहीं हो जाए। (कासं )