19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी समिति का भवन जर्जर, किसानों में आक्रोश

किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थापित सहकारी समिति का भवन जर्जर अवस्था में है। ऐसे में कर्मचारी व किसान परेशान है। सहकारी समिति के भवन की बदहाली को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 22, 2024

सहकारी समिति का भवन जर्जर,किसानों में आक्रोश

सहकारी समिति भवन

बड़ाखेड़ा. किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थापित सहकारी समिति का भवन जर्जर अवस्था में है। ऐसे में कर्मचारी व किसान परेशान है। सहकारी समिति के भवन की बदहाली को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

वर्षो पहले बने भवन का रख-रखाव न होने से भवन जर्जर हालत में है। बारिश के समय छत से पानी टपकता है, जिसके चलते खाद बीज को किराए के भवनों में खाली करवाया जाता है। किसान निरंजन सेन, मुकेश सेवदा, चौथमल सैनी, रतन लाल नैनिवाल, लटूर लाल मीणा, बाबू लाल जागिड आदि ने बताया कि सहकारी समिति के भवन की दीवारों में दरारें आ रही है कर्मचारी अन्दर बैठने से डरते हैं। समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों सहकारिता मन्त्री को ज्ञापन भेज चुके है।कस्बे में सहकारी समिति भवन का निर्माण सन 1970 हुआ था।अब यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

सहकारी समिति के भवन की मरम्मत नहीं हो पा रही है। भवन जर्जर हालात में खडा है। बारिश के समय छत का पानी टपकता है, जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। भवन के अभाव परेशान होना पडता है।
सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष,बडाखेडा