11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना महामारी:सामाजिक दूरी के चलते चौगाई में प्रवेश नहीं कर पाया कोरोना

उपखंड क्षेत्र की चौगाई ग्राम पंचायत के संपूर्ण राजस्व गांव के लोगों अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गांव, समाज व देश को सुरक्षित करने के सामूहिक प्रयास किए। इसी का नतीजा हैं कि आज भी चौगाई ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गांव कोरोना से मुक्त हैं।

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

पीपलू (रा.क.). उपखंड क्षेत्र की चौगाई ग्राम पंचायत के संपूर्ण राजस्व गांव के लोगों अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गांव, समाज व देश को सुरक्षित करने के सामूहिक प्रयास किए। इसी का नतीजा हैं कि आज भी चौगाई ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गांव कोरोना से मुक्त हैं।


ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षक, चिकित्साकार्मिक, बीएलओ, वार्ड पंचों ने प्रत्येक व्यक्ति में मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का ऐसा ताना-बाना बुना कि यहां कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी डर लोगों में पैदा नहीं हो पाया हैं।


यहां के सभी ग्रामीणों ने जागरुकता के बाद अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न किया। स्वयं भी घर पर रहें ता दूसरों को भी घर पर रहने की अपील की। अपने रिश्तेदारों, चिर परिचितों को अपने-अपने घर बुलाने से परहेज करते हुए वर्तमान समय का यही है नारा, कोरोना से सुरक्षित रहे गांव, हमारा को सार्थक साबित किया। चौगाई ग्राम पंचायत प्रशासन ने समय-समय पर संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिडक़ाव करवाते हुए सेनेटाइज करवाया।

वैश्विक महामारी कोरोना का बचाव ही उपचार था। पहले दिन से ही टीम वर्क के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। गांव-ढाणी को कोरोना के बचाव के लिए सेनेटाइज करवाया गया, जिससे की चौगाई ग्राम पंचायत कोरोना से मुक्त बनी रही।

देवली. कोरोना संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने राजकीय अस्पताल देवली में विभिन्न क्षेत्रों के 92 सैम्पल एकत्र किए है। चिकित्सक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एकत्र किए सैम्पल में चिकित्सक के सम्पर्क में आएं लोग, दवा विक्रेता व लैब सहायक शामिल है। इसके अलावा गुजरात के सूरत में कोरोना से मौत का शिकार हुए एक व्यक्ति के 8 परिजन शामिल है।

ये परिजन मृतक के अंतिम संस्कार से लौटकर देवली आएं थे। उन्होंने बताया कि 22 जून के बाद जो लोग संक्रमित चिकित्सक के सम्पर्क में आएं, वे भी राजकीय अस्पताल में आकर अपना चैकअप करा सकते है। ऐसे में पिछले तीन दिनों में अब तक 250 लोगों के सैम्पल एकत्र किए जा चुके है।

जिनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इधर, सैम्पल की रिपोर्ट जानने को लेकर शहरवासियों को दिनों दिन जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने मंगलवार को अस्पताल के पीछे स्थित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बंद करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी गोयल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में पूर्व में निषेधाज्ञा लगाई जा चुकी है। वहीं इसी क्षेत्र में संक्रमित चिकित्सक का आवास है।