
आवां. राजकोट ग्राम पंचायत का मुख्य चौराहा।
आवां. क्षेत्र के राजकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय को कोरोना वायरस से मुक्त रखने में ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ ग्रामीणों के भी प्रयास रहे।
युवाओं ने ‘राजकोट का एक ही नारा, कोरोना मुक्त रहे गांव हमारा’ स्लोगन को सफल बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना, मास्क वितरण करना, सामाजिक दूरी बनाए रखने, लोगों को घर पर ही रहने के लिए प्रेरित करने के बारे में समझाया। साथ ही समय-समय पर हाइपोक्लोराइट की फॉगिंग भी करवाई। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सभी ग्राम वासियों के सहयोग से राजकोट कोराना मुक्त पंचायत बनने में सफल रहा।
युवाओं की गठित टीम ने विदेश और बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने का कार्य दिया गया। बाहर से आए व्यक्तियों को विद्यालय में बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर पर रखा गया। इनके खाने-पीने की माकूल व्यवस्था की गई। लॉकडाउन खुलने के बाद भी गांव वाले इसी स्लोगन को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
सभी सरकारी संस्थाओं, पंचायत कोरम और युवा वर्ग के प्रयासों से ग्राम पंचायत को कोरोनावायरस से अब तक मुक्त रखे जाने में सफल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोगों को कोरोना वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवाओं व ग्रामीणों सहयशे से ग्रामवासियों में जागरुकता लाई गई।
रेखा मीणा, सरपंच, राजकोट ग्राम पंचायत
निवाई. बरोनी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराने के आरोप में सोमवार को एक जने को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी शिवजीलाल ने बताया कि 28 जून की रात को बाड़े से ट्रॉली चुराने के आरोप में कमलेश पुत्र रामफूल गुर्जर निवासी कंकराज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रॉली को पहले बरामद किया जा चुका है और अभी उससे पूछताछ जारी है।
Published on:
07 Jul 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
