छह वाहन आपस में भिड़े, आधा दर्जन लोग घायल
बहरोड़ ञ्चपत्रिका. क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही घना कोहरा छाने से शनिवार सुबह हाइवे पर गांव गुंती के पास आधा दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। जिसके चलते उनके पीछे आ रहे वाहन भी कोहरे के कारण भीड़ गए। वाहन भिडऩे से हाइवे पर लंबा जाम लग गया और एम्बुलेंस के साथ ही अन्य वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहन टकराने के तेज धमाके के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बस व गाडिय़ों में फंसी सवारियों को निकाला। वहीं सवारियों को दूसरी बसों में बैठकर रवाना किया। दुर्घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक परिचालक के साथ सवारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह गुंती के पास दुर्घटना की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंच देखा तो दो हरियाणा व एक जम्मू एंड कश्मीर बस, इनोवा, ट्रक व ट्रेलर आपस मे टकराए मिले। वही अन्य दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को ड्राइवर पहुंचने से पहले लेकर चले गए। यहां पर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के चालकों से हादसे का कारण पता किया तो चालक ने बताया कि हाइवे पर अचानक से आवारा पशु आ गए। वहीं कोहरे के कारण कम दिखाई दिए। जिसके बाद तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे वाहन टकराते गए।
इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक तरफ कराया गया और एक घंटे से अधिक समय के बाद यातायात को सुचारू किया। दुर्घटना के दौरान पांच किलोमीटर से अधिक दूर तक वाहनों का जाम लग गया था। जिसमें वाहन चालक फंसकर परेशान होते रहे।
आग का गोला बना ट्रक
चालक ने कूदकर बचाई जान
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. नेशनल हाईवे पर शनिवार अल सुबह करीब चार बजे गुंती फ्लाईओवर के पास सर्विस लाइन पर खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसके बाद ट्रक के केबिन में सो रहे चालक ने कूदकर जान बचाई तथा ट्रक में लगी आग की सूचना पुलिस व दमकल कर्मियों को दी। जिसके बाद बहरोड़ नगरपालिका की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि शनिवार अल सुबह करीब चार बजे उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो ट्रक का केबिन आग की लपटों से घिरा हुआ था। ऐसे में उन्होंने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था। वही ट्रक चालक ने उन्हें बताया की वह शुक्रवार रात को नीमराणा में ट्रक खाली कर कोटपूतली जा रहा था। इसी दौरान गुंती के पास रात करीब ग्यारह बजे ट्रक में डीजल खत्म हो गया तो उसने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर उसमें सो गया। जिसमें अल सुबह करीब चार बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस दौरान वह ट्रक में सो रहा था। ट्रक के केबिन में आग लगने के बाद बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।