20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिवर्सिटी के नोटिस बोर्ड को नोटिस किया क्या? पेंटिंग बन रही है, देखें तस्वीरें

राजस्थान यूनिवर्सिटी में सभी नोटिस बोर्ड का जीर्ण उद्धार चल रहा है। एक समय पर इन बोर्ड पर छात्र नेताओं के पोस्टर के अलावा और कुछ नजर नहीं आता था। पर यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट द्वारा इस पर अच्छे संदेश की पेंटिंग बनाई जा रही है। संदेश जैसे स्वच्छता का, एंटी रैगिंग, और सेव अर्थ के संदेश पूरी यूनिवर्सिटी के लगभग 45 नोटिस बोर्डो पर बनाए जा रहे है। डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में इस वर्कशॉप को आयोजित किया गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

less than 1 minute read
Google source verification
Painting on notice board

राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के छात्र और उनके टीचर पेंटिंग बनाते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Painting on notice board

एक नोटिस बोर्ड पर एंटी रैगिंग का संदेश देती पेंटिंग। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Painting on notice board

किताबों से प्रेम करने का संदेश देती पेंटिंग एक अन्य नोटिस बोर्ड पर बनाए गई है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।