18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजी लॉकर पर मिलेंगे प्रवजन प्रमाण पत्र, तीन साल बाद हार्ड कॉपी बंद

-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं-12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों को सुविधा

2 min read
Google source verification
डिजी लॉकर पर मिलेंगे प्रवजन प्रमाण पत्र, तीन साल बाद हार्ड कॉपी बंद

डिजी लॉकर पर मिलेंगे प्रवजन प्रमाण पत्र, तीन साल बाद हार्ड कॉपी बंद

-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं-12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों को सुविधा..डिजी लॉकर पर मिलेंगे प्रवजन प्रमाण पत्र, तीन साल बाद हार्ड कॉपी बंद

कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर. नवाचारों की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों को घर बैठे एक और सुविधा मुहैया करवाई है। इसके तहत अब सीबीएसइ की ओर से जारी प्रवजन प्रमाण पत्र भी डिजीलॉकर में उपलब्ध करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को अंकतालिका की सुविधा दे रहा है। नए दिशा निर्देशों के अनुसार डिजी लॉकर पर प्रवजन प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी अपलोड की जाएगी। हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अलग से प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

-क्या है प्रवजन प्रमाण पत्र
किसी भी बोर्ड की ओर से जारी प्रवजन प्रमाण पत्र विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी आवश्यकता एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड में प्रवेश के लिए होती है। 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत किसी अन्य बोर्ड अथवा उच्च अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रवजन प्रमाण पत्र जरूरी है। यह प्रमाण पत्र इंगित करता है कि विद्यार्थी अपने संबद्ध बोर्ड का वास्तविक विद्यार्थी रहा है।

-देशभर में अव्वल है सीबीएसइ
देश के सभी बोर्डों जैसे आइसीएसइ,ओपन व राज्य बोर्डों में से डिजिटल लॉकर और मार्कशीट सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में सीबीएसइ सबसे ऊपर है। बोर्ड बीते चार-पांच साल से विद्यार्थियों को डिजिटल अंकतालिका की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जिसमें सभी विद्यार्थियों का डाटा डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहता है। विद्यार्थी जब चाहे तब वॉलेट से अपने डाटा की जांच कर सकते हैं।

परीक्षा-2021 से सीबीएसइ की ओर से माइग्रेशन प्रमाण पत्र की सॉफ्टकॉपी डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगी। जबकि बोर्ड की ओर से परीक्षा-2024 से प्रवजन प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी जारी करने की सुविधा पूर्णतया बंद की जा रही है।

-भूपेश शर्मा समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग