18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News : महिलाएं बनें टेक्नोफ्रेंडली, डिजिटल साक्षरता में भी बढ़ाएं कदम

देश में दस में से केवल चार महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, ग्रामीण भारत में यह संख्या दस में से तीन है। महिलाओं की दृष्टि से यह चिंताजनक स्थिति है। महिलाओं को सशक्त होने के लिए टेक्नोफ्रेंडली होने की जरूरत है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Apr 03, 2021

She News : महिलाएं बनें टेक्नोफ्रेंडली, डिजिटल साक्षरता में भी बढ़ाएं कदम

She News : महिलाएं बनें टेक्नोफ्रेंडली, डिजिटल साक्षरता में भी बढ़ाएं कदम

जयपुर. देश में डिजिटल साक्षरता के मामले में लैंगिक स्तर पर असमानता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के मुताबिक यहां दस में से केवल चार महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, ग्रामीण भारत में यह संख्या दस में से तीन है। महिलाओं की दृष्टि से यह चिंताजनक स्थिति है। कोविड के बाद अब ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को डिजिटल साक्षर होने की जरूरत है।

...ताकि बढ़े डिजिटल स्किल
राष्ट्रीय महिला आयोग ने 'व्यापार और प्रबंधन' पाठ्यक्रम शुरू किया है, जो पांच हजार महिला उद्यमियों को डिजिटल साक्षर करने के लिए है।
गूगल ने दस लाख महिला उद्यमियों के सहयोग के लिए 'वीमन विल' वेब प्लेटफॉर्म की घोषणा की है।
पांच राज्यों की महिला किसानों को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता में भी गूगल सहयोग करेगा।


ये कहते हैं आंकड़े

(इंडिया इंटरनेट 2019 की रिपोर्ट के अनुसार)