
महापुरुषों की तस्वीर हटाने पर लोहावट एइएन एपीओ
जोधपुर.
लोहावट पंचायत समिति प्रधान के कक्ष से बिना अनुमति स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों की तस्वीरें हटाने के मामले में जिला परिषद सीइओ ने आदेश जारी कर लोहावट एइएन को एपीओ करते हुए बिलाड़ा मुख्यालय कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से एइएन को निलम्बित करने की अनुशंसा करते हुए सरकार को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि पत्रिका ने 14 जनवरी के अंक में ‘प्रधान कक्ष से हटवाई महापुरुषों की तस्वीरें’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था।
लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल ने बताया कि गत वर्ष 11 अक्टूबर को पंचायत समिति में सदस्यों ने लोहावट एइएन आनंद कुमार के खिलाफ निजी कम्पनी से जुडकऱ नेटवर्र्किंग बिजनेस करने का आरोप लगाते हुए उसे हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। इस पर जिला परिषद सीइओ ने एइएन को एपीओ कर जिला परिषद मुख्यालय में लगाया गया था। इसके बाद हाल ही में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ दिन पहले एइएन को फिर से लोहावट लगा दिया गया। गत 13 जनवरी को एइएन ने लोहावट प्रधान के कार्यालय से महापुरुषों की तस्वीरें हटवा दी। इस पर लोहावट प्रधान ने मामले की शिकायत जिला कलक्टर प्रकाश राजुपरोहित को की। कलक्टर के निर्देश पर जिला परिषद सीइओ इंद्रजीत यादव ने 14 जनवरी को एइएन को एपीओ करते हुए बिलाड़ा मुख्यालय कर दिया। प्रधान ने एइएन के द्वेष भावना से तस्वीरें हटाने पर निलंबन की मांग की। इस पर जिला प्रशासन ने एइएन के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए सरकार को अनुंशसा का पत्र भेजा।
तस्वीरें हटवा वीडियो बनाया
एइएन आनंद कुमार ने प्रधान कक्ष से महापुरुषों की तस्वीरें हटवाते का वीडियो भी बनवाया था। पूरा घटनाक्रम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ। एइएन ने बाद में वीडियो को पंचायत समिति के वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एइएन ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता के कारण सरकारी कार्यालय से तस्वीरें हटवाई गई।
Published on:
17 Jan 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
