19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

— पीटीआई और अध्यापक भर्ती में फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट की जांंच हो, बने कानून

शहीद स्मारक पर बेरोजगारों ने भर्तियों में फर्जीवाड़े सहित कई मांगों को लेकर खोला मोर्चा  

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Jul 26, 2023


जयपुर। पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगाए गए फर्जी- डिप्लाेमा और सर्टिफिकेट के विरोध और अन्य मांगों को लेकर बेरोजगारों ने मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले मंगलवार को युवाओं ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि पीटीआई भर्ती और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री और खेल प्रमाण पत्र लगाए हैं। इससे योग्य अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है। संघ ने सरकार से सख्त कानून बनाने और खेल नीति में संशोधन की मांग की। इस दौरान यादव ने आचार संहिता लगने से पहले एक लाख पदों पर भर्ती निकालने की मांग की। यादव ने कहा कि आचार संहिता लगने की तिथि धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है। इसलिए सरकार को युवाओं की मांगों को अब जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहिए। धरने के बाद महासंघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरपीएससी सदस्यों की जांच करने, बाबूलाल कटारा व सुरेश डाका सहित सभी पेपर लीक माफियाओं की संपत्ति को तत्काल जब्त करने, पेपर लीक मामले में लाए गए उम्रकैद की सजा के कानून को जल्दी लागू करने सहित अन्य मांग भी की। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भर्ती डिग्री-सर्टिफिकेट का खुुलासा किया था।